बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में कस्वे के कई वार्डों में बिजली विभाग की कार्यशैली का खामियाजा लोगाें को भुगतना पड़ सकता है। जर्जर लटकते ताराें पर साक्षात मौत नाच रही है। मगर विभागीय जिम्मेदार इनसे मुंह मोड़े हुए हैं। पिछले दिनो अंसारी मोहल्ला चौड़ा खड़जा के जर्जर तारों की समस्या का समाधान हो सका है। अब कस्वे के वार्ड चौदह अंसारी मोहल्ला गौसिया मस्जिद वाली गली में जर्जर तार हादसों को खुली दावत दे रहे है। इनका समाधान नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार कस्बे के कई मोहल्लों में अंदर की गलियों में जर्जर तारों के सहारे तार लटक रहे हैं। इन नीचे लटकते तारों को कसने के लिए कुछ लोगाें ने दूसरे के घरों के पिछले हिस्से में कील गाड़कर तार को फंसा दिया है।ऐसे में इन घरों में रहने वाले लोग भी किसी अनहोनी की आशंका के चलते सहमे रहते हैं। लोगाें का कहना है कि कई बार कहने के बाद भी विभाग के जिम्मेदार इन तारों को हटवाने की कोई जतन नहीं कर रहे हैं। तौसीफ अंसारी उर्फ़ शानू ने बताया कि अंसारी मोहल्ला गौसिया मस्जिद वाली गली में काफी समय से जर्जर तार लटक रहे है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रिपोर्टर:- कपिल यादव