करोड़ों की जमीन से दबंगो को खदेड़ने पहुंची नगर निगम की टीम


बरेली:- फिनिक्स मॉल के पास जमीन को लेकर खड़ा विवाद तूल पकड़ गया है।सोमवार को नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। जमीन पर मालिकाना हक को लेकर मामला विवादों में आ गया है। कुछ दबंग और अधिकारियों का आमना सामना हुआ है। मौके पर जमीन नगर निगम की निकली है। निगम टीम ने मौके पर बोर्ड लगाकर चारदीवारी का निर्माण शुरू कर दिया है। पीलीभीत रोड स्थित मॉल के सामने नगर निगम की जमीन है। जमीन को लेकर पहले से मामला विवादों में आ गया था। इस पर नगर निगम प्रशासन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर लेखपाल और नगर निगम के मानचित्रकार की टीम लगाकर जमीन की पैमाईश कराई थी। नगर निगम के मानचित्रकार हरीश भारती और शमशुल हसन ने इसकी रिपोर्ट बनाई थी। जिसमें 4200 गज जमीन को सरकारी बताया गया है। सरकारी जमीन के पास किसी का प्लॉट था। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इस पर नगरायुक्त सैमुअल पॉल एन ने टीम भेजकर जांच कराई थी। जमीन पर निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। मामला फिर से तूल पकड़ गया है। अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने बताया कि जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराने की सूचना मिली है। मौके पर जमीन की पैमाइश कराई गई है। जमीन नगर निगम की निकली है। इसलिए यहां पर एक सूचना बोर्ड लगा दिया गया है और जमीन की चारदीवारी का काम शुरू कर दिया गया है। अगर फिर से किसी ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए हैं।


रिपोर्टर:- कपिल यादव