कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में राष्ट्रीय युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कस्वे में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संगठन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर राखी सचिव दीपक उर्फ आशु भाई ने कहा कि आए दिन निर्मम घटनाएं हो रही हैं। लखनऊ में कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या कर दी गई जो पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों के विरुद्घ कठोर कदम उठाए। विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाल गंगवार ने बताया कि कमलेश तिवारी जी अखिल भारत हिंदू महासभा के साथ काफी समय तक कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर विराजमान रहे और राम जन्मभूमि प्रकरण में अदालत के पैरोकार थे। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद साहब पर टिप्पणी की थी। उसी दिन से वह मुस्लिम कट्टरपंथी संगठनों के निशाने पर थे। सपा सरकार ने उन्हें भारी-भरकम सरकारी सुरक्षा दी थी लेकिन भाजपा सरकार ने उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया। और हम सब हिंदू संगठन उनके परिवार के साथ सहानुभूति रखते हैं। कैंडल मार्च में राष्ट्रीय युवा वाहिनी के युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, प्रदेश सचिव अमन सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, युवा प्रदेश सचिव सूरज राठौर आदि ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।


रिपोर्टर:- कपिल यादव