कलियर::सड़क पर कब्जा जमाए 21 दुकानदारों के कटे चालान


पिरान कलियर:- थाना पुलिस ने उर्स/मेला को लेकर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में लगी दुकानों के बाहर लागए गया अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।मेला क्षेत्र की सड़कों पर कब्जा जमाए दुुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटवाया गया। और करीब दो दर्जन लोगों का चालान कर कड़ी चेतावनी दी।


सोमवार को मेला क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में थाना पुलिस ने सड़कों और दुकानों के सामने लगाई गई फड़, रेहड़ी, ठेली को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाते हुए दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी।थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर ने पुलिस फोर्स के साथ टंकी चौक,तालाब किनारे, वीआईपी रोड, अब्दाल शाह रोड, मेन बाजार, दरगाह पहाड़ी गेट और मुख्य बाजार में पैदल भ्रमण किया।और दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। सड़क और दुकानों के सामने पर अतिक्रमण कर लगाने वाले इक्कीस दुकानदारों के इक्य्यासी हजार के चलान किए और वाहन खड़े करने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गई। थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर ने बताया की उर्स/मेला के मद्देनजर क्षेत्र के बाजारों में दुकानों के सामने और रेहड़ी, ठेली व फड़ लगाने वालो और आसपास व मुख्य बाजार में अतिक्रमण करने वाले इक्कीस दुकानदारो के इक्य्यासी हजार के चलान काटे गए हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सभी को सडको और दुकानो के सामने से कब्जा हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर, एसआई नीरज मेहरा, कॉस्टेबल संजय पाल, विपेन्द्र रावत, शेर सिह आदि मौजूद रहे।