कलियर::सड़क पैमाइश की मांग को लेकर ईओ ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र - अध्यक्ष ने की अतिक्रमण न हटाये जाने की मांग


पिरान कलियर:- कलियर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार श्रेय ने रुड़की एसडीएम को भेजे पत्र में कस्बा क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक सड़क राजकीय प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वीआईपी रोड, बाबा चारमीनार गेस्ट हॉउस की औऱ जाने वाले बादशाही रोड की पैमाइस कराने की मांग की। और नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी एसडीएम को एक पत्र भेजकर उच्च न्यायालय में विचारधीन स्थलों से अतिक्रमण न हटाए जाने की मांग की।


पिरान कलियर नगर पँचायत अध्यक्ष सखावत अली ने एसडीएम रुड़की को पत्र भेजकर बताया कि कस्बे में पीपल चौक, हज हाउस रोड, तालाब किनारा व सोहलपुर मार्ग के दोनों और स्थित दुकानों से तहबाजारी सहित दो पहिया व चार पहिया पर्किंग से किराया वसूलने के सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष की और से उच्च न्यायालय में याचिका दायर की हुई है, जो उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए विचारधीन जगहों पर से अतिक्रमण न हटाया जाए। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार श्रेय ने एसडीम रुड़की पत्र भेजकर कस्बा क्षेत्रान्तर्गत की स्थित सार्वजनिक सड़क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वीआईपी रोड से बाब चार मीनार गेस्ट से होते हुए निकलने वाले बादशाही मार्ग की पैमाइस कराये जाने की मांग की।जिससे नगर पंचायत द्वारा उक्त सडको पर तहबाजारी वेंडिंग जोन बनाया जा सके। 29 या 30 अक्टूबर को चाँद दिखाई देने के साथ उर्स की रस्म मेहँदी डोरी के साथ उर्स शुरू हो जाएगा और उर्स में शामिल होने लिए। देश विदेश जायरीनो के पहुँचने का शिलशिला शुरू होने लगेगा। उर्स की व्यवस्था का जिम्मा प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पास हैं, हर वर्ष प्रशासन उर्स शुरू होने से पहले अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर हटाता हैं। लेकिन इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष ने कुछ स्थानों को छोड़कर अतिक्रमण हटाये जाने की मांग एसडीएम रुड़की से की हैं। एसडीएम रुड़की रविन्द्र सिह बिष्ट ने बताया की उर्स के दौरान जिन स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया जाता रहा है, उन स्थानों से मंगलवार से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता