जूस विक्रेता ने मारपीट और गाली गलौज मामले में पूर्व पार्षद समेत पांच के खिलाफ दी तहरीर-पिस्टल तानने का भी है आरोप


रुड़की:- जूस विक्रेता ने पूर्व पार्षद समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। जूस विक्रेता के अनुसार पूर्व पार्षद के एक साथी ने दुकान के कर्मचारी पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी।


रूड़की मेन बाजार में बुधवार 2 अक्टूबर की शाम को अमित वर्मा अपने पुत्र के लिए जूस लेने दिल्ली जूस के नाम की दुकान पर गए थे। जब कर्मचारी जूस बना रहा था तो वह कुछ सामान लेने के लिए नीचे की ओर झुका इस पर अमित वर्मा को उसकी गतिविधि पर कुछ शक हुआ तो उसने अंदर जाकर देखा तो नीचे बाल्टी में से कोई पदार्थ कर्मचारी ने लिया था इसपर अमित वर्मा और उनके साथ पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा ने बाल्टी में रखे सामान को केमिकल बताकर हंगामा किया था। वहीं मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उक्त कर्मचारी की पिटाई की गई जिसकी वीडियो वायरल हुई है। वहीं अब जूस विक्रेता तुफैल अहमद ने कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जूस विक्रेता के अनुसार पूर्व पार्षद बाटा एवं अमित वर्मा, और विनोद सहदेव ने अपने दो अन्य साथियों के साथ दुकान में घुसकर और फिर दुकान से बाहर खींचकर कर्मचारी से मारपीट और गाली गलौज की। आरोप लगाया कि इस दौरान अमित वर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल को कर्मचारी पर तानकर जान से मारने की धमकी दी। वहीं दुकान स्वामी की माने तो दुकान में पाया गया सामान केमिकल नही है बल्कि वह फ्लेवर हैं। सवाल यह उठता है कि फलों की जूस की दुकान में फ्लेवर की क्या जरूरत पड़ती है क्योंकि फ्लेवर बनाने के लिए भी केमिकल का ही इस्तेमाल होता हैं। खैर यह तो जांच का विषय है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता