जीने की जद्दोजहद में जिंदगी दांव पर लगाने को मजबूर


बरेली:- बिजली विभाग की व्यवस्था को पटरी पर लाने में संविदा कर्मियों का बड़ा योगदान है। बिजली व्यवस्था संभालने में अपनी जान तक जोखिम में डालने वाले इन संविदा कर्मियों के प्रति विभाग और विभागीय अधिकारी कितने संवेदनशील हैं, यह फोटो इसकी बानगी भर है। यह कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपाय के ही बिजली के खंभों पर चढ़कर काम करते हैं। जरा सी चूक होने पर इनकी जान तक जोखिम में पड़ जाती है। पीलीभीत बाईपास रोड पर महानगर कालोनी के सामने हाई टेंशन लाइन के खंभे में चढ़ कर फाल्ट सही कर रहे इस संविदा कर्मी के हाथों में न तो रबर के ग्लब्स थे और न ही पैर में जूता। बिना सुरक्षा के इंतजाम के ही यह संविदा कर्मी फाल्ट सही करने में जुटा रहा और उसके साथी नीचे से उसे टकटकी लगाए देखते रहे। इन संविदा कर्मियों ने बताया कि विभाग उनसे सिर्फ काम लेता है। उनकी सुरक्षा और सुविधाओं से विभाग और विभागीय अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। समय से मानदेय तक नहीं मिलने से उनकी माली हालत हमेशा ही दयनीय रहती है।


रिपोर्टर:- कपिल यादव