जरी जरदोजी अपनाकर आत्मनिर्भर बनें - सीडीओ


बरेली:- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बरेली प्रवर्तक बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित मुख्य विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत कौशल जरी जरदोजी एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर सफल उद्यमी बन पाएंगे एवं जीविकोपार्जन में सहायता मिल सकेगी। कार्यक्रम में 46 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र बरेली श्री गोयल सहायक निदेशक भी अपनी उपस्थिति एवं उद्धबोधन में बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को जिला उद्योग केंद्र से टूल किट निशुल्क प्रदान की जाएगी। ओपी बडेरा लीड बैंक मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग में आने वाली परेशानियों की स्थिति में कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। प्रबंधक नावार्ड ग्रामीण अंचल में स्वंय सहायता समूह बारे में विस्तृत चर्चा की। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक वी के वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन एवं किसी भी परेशानी में संस्थान संपर्क कर सकते हैं।


रिपोर्टर:- कपिल यादव