जल प्रदूषण पर हुआ गोष्ठी का आयोजन


बरेली/मीरगंज:- अनुबिस डिग्री कॉलेज में रसायन विभाग द्वारा जल प्रदूषण विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ चेयरमैन देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया, उन्होंने कहा की कैसे जल प्रदूषण हमारे और देश के लिया एक नासूर बन गया है, सचिव सत्येंद्र सिंह तथा ट्रस्टी जीतेन्द्र सिंह ने कहा की कैसे जल प्रदूषण द्वारा विभिन्न बीमारिया उत्पन्न हो रही है जिनसे देश में जन जीवन असामान्य हो रहा है, प्राचार्य डा० नागेश्वर प्रसाद शुक्ल ने कहा की कैसे जल की शुद्धि द्वारा हम खुद को स्वस्थ रखके आगे बाद सकते है, सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जल प्रदूषण और उनसे बचाव के बारे में अवगत करना तथा लोगो को जागरूक करना रहा, विद्यार्थीयों ने उत्सुकता के साथ भाग लिया, विद्यार्थीयों ने चार्ट्स बनाकर अपने विचार व्यक्त किये, इस अवसर पे चीफ प्रॉक्टर शशांक पुरी, डा० दयावीर गंगवार, डा० वेदप्रकाश ,डा० प्रीती मेहरोत्रा, डाो शोभा सक्सेना, श्री नाज़िम, श्री के० पी0 यादव आदि ने अपने अपने विचार ब्यक्त किये, सेमिनार को पूर्ण सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी श्री गयाराम का सहयोग रहा।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा