जबरदस्ती बनाया कूड़ाघर, लोगों में फैला रोष


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर में स्वच्छ भारत मिशन की आड में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी द्वारा बनाए गए सामुदायिक बारात घर(होली चौक) के सामने ही बिना प्रस्ताव के जबरदस्ती एमआरएफ सेंटर(अंडर ग्राउंड कूड़ा घर) बनाया जा रहा था। जिसकी खबर लगते ही मोहल्ले के लोगों में रोष फैल गया उन्होंने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी ओम गिरी ने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए  होली चौक पर अपनी मनमर्जी करते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी  ओम गिरी की गलत कार्य प्रणाली के विरोध में लोगों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत भेजने के साथ ही मौके पर दरा बिछाकर धरना प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत हाय-हाय के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन शरू कर मांग की गई कि पिछले 100 वर्षों से होली चोक पर होलिका दहन पूजन किया जाता हैं जिससे यहाँ कूड़ाघर बनने से  हिन्दू समाज की भवनाओं को ठेस पहुँची हैं।यदि अभी नही हटाया गया तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।यही नही  लोगो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम आवास पर भी धरना प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत ईओ ओमगिरी पर लोगों की भावनाओ से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। एसडीएम के नही मिलने पर लोगो ने एसडीएम बुढाना से फोन पर बात कर मामले से अवगत कराया  एसडीएम ने अस्वाशन दिया किया मामले की जांच की जाएगी लेकिन लोगो के विरोध के चलते आनन फानन में किये गए निर्माण को हटाया गया।


आपको बता दे कि मामला तहसील के कस्बा बुढाना के होली चोक डीएवी रोड का है जहाँ स्वच्छ भारत मिशन की आड़ में नगर पंचायत बुढाना के अधिशासी अधिकारी ओमगिरी द्वारा सामुदायिक बरात घर के सामने होली चोक पर (अंडर ग्राउंड कूड़ा घर) बिना प्रस्ताव के ही बनवाना शुरू कर दिया था। मौहल्ले के लोगो ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारियों ओमीगिर लोगो की भावनाओ से खिलवाड़ कर रहे जसके चलते उन्होंने होली चौक पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है


नगर पंचायत बुढ़ाना अधिशासी अधिकारी ओम गिरी के विरोध में लोगो ने होली चोक पर ही दरा बिछाकर ही जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।बाद में सैकड़ों लोग एसडीएम आवास पर भी धरना प्रदर्शन करने पहुँच गए आज संडे का अवकाश होने की वजह से एसडीएम दीपक कुमार के बहार होने से उन्हें फोन सूचना देते हुए अवगत कराया कि पिछले 100 वर्षों से होली चोक डीएवी रोड पर होलिका पूजन के साथ दहन किया जा रहा हैं और आज इस धार्मिक स्थल पर कूड़ा दान बनाया जा रहा।जिसके चलते एसडीएम दीपक कुमार ने आस्वाशन दिया कि में अभी मामले की जानकारी ले रहा हु। सच्चाई मिलने पर उन्होंने वहाँ से कूड़ाघर को हटाकर बड़कता रोड पर लगाये जाने के आदेश दिए। आनन फानन में चल रहे निर्माण को बंद करके वहाँ लगाया सभी सामान हटा दिया गया।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार