जागरूकता से ही आंखों की बीमारी से निजात सम्भव : डॉ रवि रंजन


सरकार द्वारा आंखों के निशुल्क इलाज व ऑपरेशन की सुविधा का लाभ ले पीढ़ित


इटावा:- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के नेत्र रोग विभाग व इटावा आप्थेलमिक सोसाइटी के अंतर्गत सीएमई (व्याख्यान) का आयोजन किया किया। जिसमें कई नेत्र चिकित्सक ने भाग लिया। 


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ स्वपन सामंता एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थेलमोलोजिस्ट ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि देशभर में अंधता उन्मूलन और ग्रामीण व शहरी जनता को जागरूक करने के लिए एक्वान रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। इस सीएमई के माध्यम से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, ग्लूकोमा, अंध विद्यालय आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी। 


सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ रवि रंजन ने बताया की अंधता या अंधापन देख ना सकने की दशा का नाम है। इसके बहुत  कारण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता से आंखों की गंभीर बीमारी से बचा का सकता है। उन्होंने बताया कि आंखों की रोशनी इन सब कारणों से कम हो सकती है जैसे कि पलकों में रोहिया, कुकुरे, ट्रेकोमा,चेचक या माता, पोषण हीनता, समलबाई, मोतियाबिंद, कुष्ठ रोग, जन्म के समय आंख में संक्रमण,मधुमेह हो सकते हैं। जागरूकता से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। दृष्टि कम हो गई है या पूरी तरह से समाप्त हो गई है तो उचित चिकित्सा सलाह से इलाज कराने से रोशनी पुनः वापस आ सकती है। सरकार द्वारा तमाम योजनाओं के तहत निशुल्क ऑपरेशन व इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है सीएमई में इटावा ऑफ्थलमिक सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ श्रीनाथ मेहरोत्रा, सीनियर नेत्र सर्जन डॉक्टर सीएस दुबे डॉ शोभित मेहरोत्रा ने भी अपने विचार प्रकट किए।


सीएमई में आईएमए के सम्मानित सदस्य तथा नेत्र विभाग सैफई मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक