इस बार तीन नहीं केवल दो दिन लगेगा जीआईसी में पटाखा बाजार


बरेली:- आला हजरत का उर्स 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में 25 अक्टूबर तक जीआईसी ग्राउंड पर पटाखा बाजार नहीं लग सकेगा। कुल शरीफ की रस्म अदा होने के बाद देश-विदेश से आए जायरीन रात तक रवाना होंगे। उसके बाद ही जीआईसी मैदान में पटाखा बाजार लग सकेगा जो दीपावली के दिन भी लगा रहेगा। दीपावली से पहले प्रशासन ने अस्थाई पटाखे की दुकान रखने वाले स्थानों को चिन्हित कर पुलिस और फायर विभाग से रिपोर्ट मांगी है। जिसमें जीआईसी को भी शामिल किया गया है। कई साल से अस्थाई रूप से जीआईसी में दुकान लग रही है। जिसमे बिहारीपुर, मलूकपुर, कुतुबखाना, सिविल लाइंस सहित कई इलाकों के लोगों के लिए सहूलियत होती थी। इस बार जीआईसी में पटाखों की दुकान लगने में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यह भी हो सकता है इस बार जीआईसी में एक भी पटाखा दुकान न लगे। यह दुकाने किला के तिलक इंटर कॉलेज और एमबी इंटर कॉलेज मैदान पर शिफ्ट करा दी जाएं। इस मुद्दे पर प्रशासन के साथ कालेज प्रबंधन की 12 अक्टूबर को मीटिंग होगी। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। हालांकि अगर बाजार लगा भी तो भी इतना तय है कि यह बाजार 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलेगा क्योंकि 25 अक्टूबर को धनतेरस वाले दिन उर्स में कुलशरीफ की रश्म अदा होनी है। ऐसे में हमेशा की तरह धनतेरस वाले दिन यहां पटाखा बाजार नहीं लग सकेगा।


रिपोर्टर:- कपिल यादव