इंटर कालेज में चला सफाई अभियान, ग्रामीण करते रहे अधिकारियों के गांव के अंदर आने का इंतजार


रायबरेली:- लालगंज में गांधी जयंती के मौके पर इंटर कालेज अम्बारा पश्चिम में सफाई अभियान चलाया गया। एक ओर अम्बारा पश्चिम गांव की सड़कों से लेकर खेतों तक में पानी भरा रहा दूसरी ओर गांव में स्थित इंटर कालेज परिसर में सफाई अभियान की खाना पूरी की गई। वहां पहुंचे एसडीएम जीतलाल सैनी समेत सीअे लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाल विनोद कुमार सिंह  ने चंद मिनट का सफाई अभियान चलाया और थोड़ी देर वहां रूकने के बाद वहां से चले गए। दूसरी ओर गांव के अंदर जलभराव व गंदगी की तश्वीर दिखी। ग्राम प्रधान के दरवाजे सड़क तक पानी भरा मिला। उसके आगे बढ़ते ही सड़क से होकर पानी बहता दिखा। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ बीघा फसल जलमग्न है। जलनिकासी कराने के लिए छोटी सी सीमेंटेड पाइप डलवाई गयी है। उससे थोड़ा थोड़ा पानी निकल रहा है। इस तरह से फसल बरबाद हो रही है। प्राथमिक स्कूल जाने वाली डामररोड़ भी जलभराव की चपेट में दिखी। ग्रामीणों को बरसाती पानी से होकर आवागमन करना मजबूरी बनी हुई है। लेकिन इस जलनिकासी की समस्या को देखने के लिए अधिकारियों के पास समय नही रहा। जलभराव व खराब सड़क से बचने के लिए अधिकारी बजाय सेमरपहा से होकर अम्बारा पहुंचने के दोसड़का होते हुए इंटर कालेज पहुंचे थे। सफाई अभियान के समय दीपू सिंह, प्रधानाचार्य श्रीकांत त्रिवेदी, शिक्षक देवेश अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी