हिन्दी भाषा के महत्व पर हुआ लेख प्रस्तुतिकरण गोष्ठी का आयोजन


बरेली:- अनुबिस डिग्री कॉलेज मीरगंज बरेली में हिंदी विभाग द्वारा एक लेख प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ चेयरमैन देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया, उन्होंने गद्य और पद्य की विभिन्न युक्तियों को सरलता पूर्वक समझाया, सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा की हिंदी से हम हर समय कुछ न कुछ सीखते रहते है, उन्होंने कहा की हिंदी सभी विषयो का आधार है इसे अपने जीवन में उतारना ही हम सबका कर्तव्य होना चाहिए, ट्रस्टी जीतेन्द्र  सिंह ने कहा की हिंदी के कविओ के विचारो से प्रेरणा लेकर हम सबको सकारात्मक कार्य करना करना चाहिए, प्राचार्य डा० नागेश्वर प्रसाद शुक्ल ने कहा की हिंदी एक भाषा नहीं अपितु सब कुछ है। उन्होंने मुंशी प्रेमचंद और मैथलीशरण गुप्त जैसे हिंदी के महान लोगो के द्वारा लिखी गई किताबो के वारे में सबको विस्तार से बताया,स्टूडेंट्स ने लेख प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया तथा अच्छी अच्छी जानकारिया दी, कार्यक्रम में डा०अनीता रानी, श्रीमती नीलम शर्मा, तथा प्रशासनिक अधिकारी गयाराम उपस्थित रहे, संचालन श्रीमती शशि श्रीवास्तव ने किया।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा