बरेली:- प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी जैसे चेहरे अपने शहर से निकलकर बालीवुड में चमके तो आस जागी कि उन्हें यहां से जो लगाव है वह युवाओं के लिए नए प्लेटफार्म मुहैया करा सकेगा। उनकी दिलचस्पी इस शहर को फिल्म इंडस्ट्री के करीब ले जाएगी। जब मौका मिलता है तो वे ऐसा चाहते भी हैं मगर, व्यस्त शेड्यूल के कारण हर बार निराश होते हैं। ... क्योंकि उन्हें हवाई सेवा नहीं मिल पाती। सिविल एंक्लेव बनकर तैयार खड़ा है। लेकिन अभी तक उड़ान नहीं हो सकी है। बरेली आने के लिए सेलिब्रेटी को भी उड़ान शुरू होने का इंतजार है।
नहीं आ सके सेलिब्रेटी
फरवरी माह में रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के दीक्षा समारोह में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को बरेली आना था। कार्यक्रम वाले दिन ही उन्हें हवाई सेवा नहीं मिल सकी और कार्यक्रम कैंसिल हो गया। तब प्रियंका ने वीडियो जारी कर कहा था कि बरेली से लगाव है, आना चाहती हूं मगर, किन्हीं वजह से रास्ता रोक दिया गया।हॉल ही में टाइगर श्राफ भी इस कारण से कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके। उन्होने भी वीडियों वायरल कर कहा कि वह भी बरेली आना चाहते है। लेकिन किसी कारण से नहीं आ सके। दरअसल,उन्हें हवाई मार्ग से आना था। सिविल एंक्लेव में अभी तक सेवा शुरू नहीं हो सकी है। इसलिए त्रिशूल एयरबेस पर विमान उतरने की अनुमति मांगी। जोकि नहीं मिल सकी।
रिपोर्टर:- कपिल यादव