ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है प्रतिभाओं की कमी


इटावा/जसवंतनगरः- क्षेत्र के ग्राम विलासपुर मौजा सिसहाट के एक होनहार छात्र ने कबडडी प्रतियोगिता मे नेशनल कबडडी टीम में प्रतिभाग कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है उसके इस कारनामे से सभ्रात लोगो ने उसे बधाई दी है


बताते है कि उक्त गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र शिवकुमार ने कानपुर में बीपीएड की शिक्षा लेकर उसका कानपुर ग्रीन पार्क टीम से कब्बडी में जिलास्तरीय चयन हुआ था उसके बाद उसका चयन मंडल स्तर पर हुआ बहा से उसकी टीम ने राज्य कब्बडी स्तर पर जीत हासिल की इसके बाद उसने नेशनल कबडडी टीम में प्रतिभाग कर अपने गांव अपने शहर तथा अपने जिले का नाम रोशन किया है बह उसका श्र्रेय कानपुर की कोच पूनम यादव को देते है उसकी इस उपलब्धी पर ब्लाक प्रमुख जसवंतनगर अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू, यशवन्त चतुर्वेदी, राहुल गुप्ता, राहुल दीक्षित, टोनू यादव, शिवांत मिश्रा, सनि चतुर्वेदी, सुबोध पाठक, ऋषिकांत चतुर्वेदी, आलोक पाराशर, उपांशु उपाध्याय, आदि लोगो ने बधाई दी


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक