घर घर चल रहे हैं कोचिंग सेंटर, अफसर अनजान


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी बरेली में सूरत की तरह अपने शहर व कस्वे में भी दर्जनों अवैध कोचिंग सेंटर चल रहे हैं आवासीय क्षेत्र में कोचिंग सेंटर का व्यवसाय कारोबार जोरों पर चल रहा है। सिविल लाइन से राजेंद्र नगर तक अवैध कोचिंग सेंटरों की भरमार है। बीडीए व आवास विकास के अफसर सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं। सरकारी तंत्र की मिलीभगत के चलते पॉश इलाकों से मुख्य मार्गों में लोगों ने अधिक मुनाफे के लिए कोचिंग सेंटरों का निर्माण करवाकर बीडीए व आवास विकास से बिना नक्शा पास कराए ही सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। राजेंद्र नगर में 50 से ज्यादा निजी मकानों में कोचिंग सेंटरों को संचालित किया जा रहा है। ठीक यही हाल रामजानकी मार्ग पर भी छोटी-छोटी कोचिंग सेंटर खोल कर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। गत महीने सूरत में ही घटना के बाद भी न तो संबंधित विभाग के अफसर अवैध कोचिंग पर कार्रवाई करना चाह रहे हैं और न ही उनको बैध करवा रहे हैं। छोटी जगह पर बड़ी-बड़ी कोचिंगों में छात्र-छात्राओं की बढ़ती भीड़ की वजह से सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। कोचिंग सेंटरों में अग्निशमन यंत्र पूरी तरह से गायब हैं। कोचिंग संचालक मनमर्जी से कोचिंग सेंटरों पर छात्र-छात्राओं से मोटी फीस वसूली कर खुद की जेब भरने में लगे हैं। बीडीए व आवास विकास के अफसर इस बात से अनजान बने हुए हैं।


रिपोर्टर:- कपिल यादव