गेंगस्टार क्लब द्वारा इटावा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन


इटावा/जसवंतनगरः- क्षेत्र के ग्राम नगला इंछा में गेंगस्टार क्लब द्वारा एक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर अनिल कुमार ने पहलवानो का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया इस कुश्ती प्रतियोगिता में छोटी झंडी की बाजी आगरा के होशियार ने मारी जबकि झंडा की कुश्ती विक्रम फिरोजाबाद ने जीती। महिला पहलवानो में अयोध्या की नीलम पहलवान बिजयी रही जबकि दूसरी कुश्ती में आगरा की सलोनी बिजयी रही। 


विवरण के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने कहा कि कुश्ती भारत का महत्वपूर्ण खेल है जिसे ग्रामीण आचलो में खेला जाता है जिससे शरीर स्वस्थ रहते है तथा खिलाडी मानसिक रूप से भी तदुरूस्त रहते है इस प्रतियोगिता की पहली कुश्ती राकेश सैफई स्टेडियम तथा अनुज फिरोजाबाद के बीच रही जिसमें राकेश बिजयी रहे इसी प्रकार कुश्तियो में मोनू नगला गुलाल, शिवम मैनपुरी, देवा नगला गुलाल, मनोज फिरोजाबाद, प्रबीण फिरोजाबाद, भूरा फिरोजाबाद, देवेन्द्र बरहा, भगवान सिंह सेवरा, राहुल फिरोजाबाद, रामगोपाल फिरोजाबाद, बंटी पहलवान शमशाबाद, बिजयी रहे। शहर चैम्पियन की कुश्ती पर कल्लू रामलीला की मडैया तथा भोले जसवंतनगर की बीच हुई जिसम कल्लू बिजयी रहे जबकि तहसील कुश्ती में रोहित पहलवान नगला इंछा ने सिकंदंर पहलवान कोठी केस्त को हराया इसी प्रकार महिलाओ की कुश्ती में नीलम अयोध्या ने रेखा हाथरस को हराया तथा सेलानी आगरा ने पूजा दिल्ली पटकनी देकर जीतने का गौरब प्राप्त किया छोटी झंडी की कुश्ती में होशियार आगरा ने गिर्राज शमशाबाद को हराया जबकि झंडे की कुश्ती पर बिक्रम फिरोजाबाद ने प्रदीप आगरा को हराकर 11 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार प्राप्त किया इस प्रतियोगिता के संयोजक जितेन्द्र यादव उर्फ्र पप्पन ने बाहर से आये खिलाडियो का आभार प्रकट किया इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में धर्मेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, झेलम सिंह आदि की महत्पवूर्ण भूमिका रही। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक