गन्ना विकास परिषद चेयरमैन के साथ ईओ ने की अभद्रता


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर में नगर पंचायत बुढाना के अधिशासी अधिकारी द्वारा कस्बे के छोटे व बड़े व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार करना अपना शौक बना लिया है। कांधला रोड पर चौधरी साइकिल स्टोर के सामने कई दिन से कूड़ा इकट्ठा होने की शिकायत अधिशासी अधिकारी से करने पर वह अपनी टीम के साथ सड़क से पॉलीथिन इकट्ठा कराते हुए वहां पहुंचे जिस पर प्रमुख समाजसेवी व गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन प्रमोद सैनी ने नाराजगी प्रकट करते हुए सफाई व्यवस्था समय से कार्य कराए जाने की बात कही जिसे सुनकर आदत से मजबूर हो चुके अधिशासी अधिकारी ओमगिरी ने अपना आपा खोते हुए आगबबूला होकर उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया प्रमोद सैनी ने उन्हें काफी रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं रुके।जिस पर  प्रमोद सैनी के पुत्र ने भी अधिशासी अधिकारी को तमीज से बात करने की बात कही। देवांश सैनी ने विरोध करते हुए कहां की तुम्हारी मेरे पिता को पागल कहने की हिम्मत कैसे हो गई।मोके पर मौजूद नगर पंचायत के कई कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला निपटा दिया। अभद्रव्यवहार का वीडियो वायरल होने पर इओ ने उल्टे पिता पुत्र के खिलाफ तहरीर कोतवाली में दे दी जिससे व्यापारियों में रोष फैल गया।    


आपको बता दे कि बुढाना नगर पँचायत के  अधिशासी अधिकारी ओमगिरी द्वारा कस्बे के व्यापारियों के साथ ही आम लोगो से अभद्रव्यवहार करना उनकी आदत बन गई हैं। जिसके विरोध में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष व सभासद मुकेश शर्मा अपने साथ कई दर्जन व्यापारियों को लेकर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार के आवास पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी ओमगिरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।राष्ट्रीय पर्व का अवकाश होने की वजह से उप जिलाधिकारी दीपक कुमार से फोन पर बात की गई जिस पर उन्होंने बाहर होने की बात कही ज्ञात हो कि ओमगिरी द्वारा इससे पूर्व भी नगर पंचायत बुढ़ाना में अनापत्ति प्रमाण पत्र  लेने गए लोकेश शर्मा के साथ भी अभद्र व्यवहार करने से नहीं चूके थे जिसके बाद जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भेजकर जांच कर कार्यवाही की मांग करने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा बैकफुट पर आते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष वाला त्यागी के सामने माफी मांग कर अपना पिंड छुड़ाया था।


रिपोर्टर:- फलकुमार पंवार