ग़लत दिशा से जा रही स्कूल बस की हुई ट्रक से भिड़त , 2 दर्जन बच्चे हुए घायल


बरेली/मीरगंज:- सुबह सुबह बच्चो को स्कूल लेकर जा रही हेरिटेज स्कूल बस की हुई ट्रक से भिड़त,टक्कर इतनी जबरदस्त थी की 2 दर्जन बच्चे इसमे घायल हो, लोगो ने बच्चो को बस से निकालकर एम्बुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल भेजा।घायल बच्चो ने बताया कि बस का ड्राइवर ग़लत साइड मे चला रहा था बस उन्होंने बताया कि जल्दी पहुंचने के लिए ड्राइवर रोज़ गलत साइड से ले जाते है बस बच्चो ने काफी बार मना भी किया पर ड्राइवर किसी की बात नही मानता, बच्चो ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रक से उनकी बस की टक्कर हो गयी जिससे उनको बहुत जोर का झटका लगा और वो सब सीट से नीचे गिर गए। बच्चो के परिजनों ने बताया कि इस हादसे के जिम्मेदार बस ड्राइवर है जो रोज़ बच्चो के मना करने के बाद भी बस को गलत साइड से लेकर जाते है आज भी गलत साइड में जाने के चक्कर में यह हादसा हो गया जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए।


डॉ शब्दकान्त मिश्रा ने बताया कि 10 बच्चो सहित 12 लोग सीएचसी आये है जिनको चोट लग गयी है कुछ बच्चो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है बाकी का प्राथमिक इलाज करके उनको घर भेज दिया गया है, डॉ0 ने बताया कि बस के ड्राइवर और हेल्पर के भी चोट आई है जिसमे ड्राइवर को रेफर कर दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ अस्पताल पहुँचे थाना मीरगंज क्षेत्र के फ्लाई ओवर के पास का मामला है।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा