गांधी जयंती पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन-रुड़की में गांधी प्रतिमा का हुआ अनावरण-कलियर में चला सफाई अभियान


पिरान कलियर:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती है। और इस अवसर पर पूरे देशभर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।रुड़की में केबीनेट मंत्री मदन कौशिक ने गांधी प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं कलियर मेंं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगो से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की अपील पर नगर पंचायत कार्यालय ,थाना परिसर,आदि संस्थाओं व कार्यालयों में गांधी जंयती के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की शपथ लेकर जनता को जागरूक करेंगे।


पिरान कलियर नगर पंचायत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने व प्लास्टिक के प्रयोग न करने की शपथ सभासदो और अधिशासी अधिकारी व समस्त स्टाफ ने ली अधिशासी अधिकारी विनोद श्रय ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनान हैं ,उन्होंने कहा प्लास्टिक का प्रयोग प्रदुषण का मुख्य कारण है, इस प्रयोग को बंद करने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पॉलीथिन से मुक्ति के लिए कपड़े के थैलों का प्रयोग होना चाहिए।इसके लिए लोगों में जागरूकता लाई जाए। इस दौरान सभासद नाज़िम त्यागी, गुलशाद सिद्दीकी , परवेज मलिक दिलशाद आदि ने बताया कि कस्बा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा।और लोगों को प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएग और कचरे को एकत्रित किया जाएगा और उसके बाद उसका सही जगह पर निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कस्बे में प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए जगह चिह्नित की जाएंगी।थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर ने भी थाना परिसर में गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर समस्त स्टाफ को सपथ दिलाई और गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व ईमानदारी द्वेष भावना धर्म जाति किसी भी तरह का कोई भेद नहीं करने की शपथ दिलाई गई।और उन्होंने कहा प्लास्टिक को पर्यावरण के लिए खतरा मानते हुए सभी संस्था,उपक्रम व व्यक्ति को प्लास्टिक उपयोग नहीं करना होगा।और प्लास्टिक को बंद करना होगा।इस दौरान एसआई एनके बचकोटी , एसआई गिरिश चंद्र ,एसआई अजय शाह, एसआई नीरज मेहरा , एसआई पूनम प्रजापति ,हेड कॉस्टेबल अहसान अली , गुमान सिह तोमर थाने का समस्त स्टाफ ,नगर पंचायत कर्मचारी अहसान कुरैशी अमित कुमार , रजिया ,राशिद अली ,अंकित ,कादिर, गौरव, हिमांशू, सुभान,शादान , सौकीन,सोनू, कल्लू, मोनू, संजु,आदि मौजूद रहे।


मंत्री ने किया गांधी प्रतिमा का अनावरण…


रूड़की की गांधी वाटिका में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि यह देश बापू के देश है और हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए।


 


निशुल्क दंत शिविर…..


रुड़की में गांधी जयंती के अवसर पर आज अलायंस क्लब के द्वारा रुड़की रेलवे स्टेशन रोड स्थित रस्तोगी डेंटिस्ट हॉस्पिटल परिसर में एक दिवसीय दंत चिकित्सा निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है जिसमे आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम दंत रोग से जुड़ी समस्या का निशुल्क इलाज करेंगे।


वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर राजेश रस्तोगी के अनुसार एक दिवसीय शिविर आयोजन आज किया जा रहा है जो हर साल आयोजिय किया जाता है । फ्री केम्प शिविर में आने वाले लोग सुबह 9 बजे से किया जाएगा 11 बजे के बीच अपना पंजीकरण करा सकते है केम्प शिविर में दोपहर 3:00 बजे तक दंत रोग वाले मरीजों को देखा जाएगा । फ्री शिविर केम्प में इलाज करने वालो डॉक्टरो की टीम में डॉ रस्तोगी, डॉ प्रियंक, डॉ प्रियंका, डॉक्टर शबनम, डॉ अभिनव , स्टाफ में धर्मवीर व जितेंद्र सहित पूरा स्टाफ मोजूद रहेगा।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता