एसडीएम ने पकड़ी रेत से भरी एक और ट्राली


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी के फतेहगंज थाना क्षेत्र के वहगुल नदी से रेत भरकर आ रही ट्राली को उपजिलाधिकारी मीरगंज ने पकड़ ली और थाने में दाखिल करा दी।इससे पहले 16 तारीख को 4 ट्राली बंद करी थी। उपजिलाधिकारी बरेली से मीरगंज जा रहे थे। तभी वहगुल नदी से रेत भरकर आ रही ट्राली को पकड़ लिया और थाने में दाखिल करा दिया। लेकिन जो बड़े खनन माफिया है। उनकी एक भी ट्राली बन्द नही हुई है। उन्हें कोई डर नही है। वह दिन रात खनन कर रहे है। सोमवार की सुबह तीन बजे से ट्राली चालू कर देते है और सुबह आठ बजे वन्द कर देते है। क्योकि सुबह कोई भी अधिकारी नही आता है। इस बजह से मनकरी गांव के पास नदी से और ठिरिया खेतल व वहगुल नदी पर लगातार ट्रैक्टर ट्रॉली रेत का खनन कर रही है।उपजिलाधिकारी ने जो ट्रैक्टर ट्राली बन्द की है वह कभी कभी बाले थे। बड़े खनन माफियाओं की ट्रॉली नही पकड़ी जाती है। जब अधिकारी पकड़ने आते है तो उन्हें पहले ही सूचना हो जाती है कि ट्राली लेकर फरार हो जाओ नही तो पकड़ जायेगी।वह अधिकारी के पहुंचने से पहले फरार हो जाते है। इस बजह से उनके हौंसले बुलंद है खुले चैलेंज करते है कि कोई भी सरकार हो अधिकारी हमारी ट्रैक्टर ट्रॉली बन्द नही हो सकती। उपजिलाधिकारी ने बताया कि चार ट्रॉली पहले बन्द की थी एक आज बन्द की है यह अभियान आगे भी चलता रहेगा जो बड़े खनन माफिया है। उन पर भी हमारी नजर है जल्द उन्हें भी बंद किया जायेगा।


रिपोर्टर:- कपिल यादव