एसडीएम का अजीबोग़रीब ज़ुर्माना


बाग़पत:- बाग़पत में एसडीएम द्वारा प्रदूषण फ़ैला रही फैक्ट्री संचालको पर अजीबोग़रीब ज़ुर्माना लगाया गया है, लेकिन जो भी हो एसडीएम का ये क़दम काबिले तारीफ़ है क्योकि जिन फैक्ट्रियों को सीज़ किया गया है उन पर सीज हटवाने के लिए अब फैक्ट्री संचालको को एक-एक हज़ार पौधों को लगाना पड़ेगा और तभी फैक्ट्री पर लगी सील हटेगी।


इस तरह का ज़ुर्माना पर्यावरण के लिए तो फ़ायदेमंद है ही वही लोगो के नज़ीर भी पेश करने वाला है।


दरअसल बाग़पत पुराना कस्बे में दो जींस रँगाई  फैक्ट्री के अवैध चलने की सूचना एसडीएम सदर पुलकित गर्ग को मिली थी जिसके बाद एसडीएम सदर ने टीम के साथ फैक्ट्री पर छापेमारी की और फैक्ट्री से सम्बंधित डॉक्यूमेंट मांगें और जब संचालक नही दिखा पाया तो एसडीएम ने फैक्ट्रियों को सीज़ कर दिया।


वही एसडीएम बाग़पत पुलकित गर्ग ने अब फैक्ट्री से सील हटाने के लिए नया नियम लागू कर नए क़िस्म का ज़ुर्माना लगाया है जो क़ाबिले तारीफ़ है एसडीएम सदर ने फैक्ट्री संचालको से जुर्माने के तौर पर क्षेत्र में एक -एक हजार पोड़े लगाने का आदेश दिया है।


और जब  फैक्ट्री संचालक एक हजार पोधारोपण कर देंगे तभी फैक्ट्री से सील हटवाई जायेगी एसडीएम का ये फैसला पर्यावरण के हित मे जिसे पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा साथ ही लोगो के लिए नज़ीर भी पेश करेगा।


रिपोर्टर:- आकाश मलिक