एंबुलेंस में गर्भवती को हुई प्रसव पीड़ा, स्टाफ ने कर दिया ये इंतजाम


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी बरेली में गर्भवती महिला को लेकर जिला महिला अस्पताल जा रही एंबुलेंस को अचानक केसरपुर गांव के पास रुकना पड़ गया। गर्भवती को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी और स्टाफ ने रास्ते में ही प्रसव कराने का फैसला किया। रास्ते में आशा और स्टाफ की मदद से प्रसव हुआ और महिला ने बेटी को जन्म दिया। जच्चा और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं और महिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिथरी की रहने वाली प्रेमवती को सोमवार को सुबह अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। सूचना मिलने पर आशा कार्यकत्री गीता वहां पहुंची और 102 एंबुलेंस को फोन किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस गर्भवती को लेकर महिला अस्पताल चली तो रास्ते में केसरपुर के पास तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। आननफानन एंबुलेंस रास्ते में ही खड़ी कर दी गई और प्रसव कराया गया। ईएमटी अनिल कुमार और आशा कार्यकत्री गीता की मदद से सुरक्षित प्रसव हुआ और प्रेमवती ने बेटी को जन्म दिया।


रिपोर्टर:- कपिल यादव