एलएलएम में दाखिले के लिए रोहिलखंड विश्वविद्यालय पहुंची छात्रा


बरेली:- चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा एलएलएम में एडमिशन के लिए शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह एलएलएम की पढ़ाई पूरी कर प्रोफेसर बनना चाहती है। वह पीसीएस जे की तैयारी भी कर रही है। हालांकि इस दौरान छात्रा के  ऊपर लगे आरोपों पर पूछे गए सवालों के जवाब में उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं अपना केस खुद लड़ने के सवाल पर उसने कहा कि उसे सुप्रीम कोर्ट से वकील दिए गए हैं। कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ल का कहना है कि छात्रा का एडमिशन तो पहले ही हो चुका है। अब कोर्ट के निर्देशानुसार कॉलेज और फीस ट्रान्सफर की प्रक्रिया कराई जा रही है। आगे कोर्ट का जैसा निर्देश होगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 16 अक्तूबर को छात्रा के अधिवक्ता की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में छात्रा को प्रवेश दिलाने के लिए आदेश जारी किया था।प्रार्थना पत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में 18 अक्तूबर को पुलिस अभिरक्षा में जिला कारागार से बरेली कॉलेज बरेली भेजे जाने की गुहार लगाई गई थी।


रिपोर्टर:- कपिल यादव