दूल्हा बने भोला भंडारी को देख भक्त गदगद


इटावा/जसवंतनगर:- नगर में पिछले 5 दशकों से निकल रही भोलेभंडारी भगवान शंकर की बारात गुरुवार रात्रि जब निकली तो सर्वत्र हर हर महादेव गूंज । लोगों ने द्वार-द्वार आरती और पुष्पवर्षा की।


बारात में आधा दर्जन लकदक राजसी बग्घियां थीं। दुल्हा भोलेनाथ एक बग्घी पर अपने वाहन बृषभानु के साथ मुंडमाला, सर्प लपेटे विराजमान थे, हाथों में डमरू और त्रिशूल अलग छटा विखेर रहा था। लुधपुरा स्थित निक्का जैन के तिराहे से बारात आरम्भ हुई।


वरिष्ठ 89 वर्षीय गुड़ व्यवसाई लाला सुरेंद्र नाथ गुप्ता ने प्रथम आरती कर बारात की शुरूआत की। बारातोत्सव समिति के अध्यक्ष भोला नाथ गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि ने व्यवसायी का अभिनन्दन  किया। वरिष्ठ पत्रकार वेदव्रत गुप्ता का भी पटका पहनाकर समिति के लोगों ने स्वागत किया।


बारात में तीन बेंड और कई अखाड़ों के अलावा डेढ़ दर्जन धर्म से ओतप्रोत झांकियां चल रही थीं, जिनमे खाटू श्याम, शंखासुर, सिंह वाहिनी, कमलपर सवार लक्ष्मी, मयूर वाहिनी सरस्वती, गरुड़, सुरसा के मुंह मे पवनपुत्र आदि ने लोगों को गदगद कर दिया। बारात मुख्य बाजार होते नगर की सड़कों से गुजरी और भोर में केला गमा देवी मन्दिर पर सम्पन्न हुई। शिवबारात की व्यवस्था सर्वेश गुप्ता पप्पू, अश्वनी गुप्ता, मुकेश झा, मनोज कुमार, अतुल गुप्त, राजीव गुप्ता राजू, आदि ने की।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक