रुड़की:– झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल गांव के पास दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है पुलिस ने मृतक ड्राइवर नसीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है जानकारी मिली है कि नसीम उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था जो मथुरा से ट्रक लेकर झबरेड़ा आ रहा था।
कोटवाल गांव के पास नसीम ट्रक लेकर पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और जबरदस्त तरीके से नसीम के ट्रक से भिड़ गया नसीम की दोनो ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नसीम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया दोनो ट्रक की भिड़ंत के बाद रोड पर जाम लग गया जिसको पुलिस ने खुलवाया मेहनत के बाद खुलवाया फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और दूसरे ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता