दिशा पाटनी के शहर बरेली की हर गली घूमना चाहते हैं टाइगर


बरेली:- सुपर स्टॉर टाइगर श्राफ अपनी करीबी दोस्त दिशा पाटनी के शहर बरेली की हर गली घूमना चाहते हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों से वायदा किया कि वे जल्द ही बरेली फिर लौटेंगे और उसके बाद इस शहर को एक्सप्लोर करेंगे। बुधवार दोपहर लगभग 12:30 बजे टाइगर बरेली पहुंचे। डीडीपुरम में जिम का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। फैंस के जबरदस्त शोर-शराबे और धक्का-मुक्की के बीच भी टाइगर बेहद सहज रहे। बरेली में जिम खोलने के पीछे दिशा से करीबी नाता होने के सवाल पर टाइगर के चेहरे पर अलग ही मुस्कान तैर गई। उन्होंने कहा कि दिशा का इससे कोई लेना देना नहीं है। हां यह जरूर है कि वह बरेली को पसंद करते हैं। दिशा ने यहां की एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान के बारे में भी बताया है। उनके पापा भी यहां मेरे सुरक्षा अधिकारी बनकर आए हैं। इस बार उनके पास वक्त नहीं है। जल्दी बरेली आकर यहां घूमेंगे। एक सवाल के जवाब में टाइगर ने कहा कि हम सिर्फ मेट्रो सिटी में न जाकर बरेली जैसे शहरों में भी अपने जिम खोलना चाह रहे हैं। इसीलिए बरेली आए हैं। आगे भी इसी तरह के शहरों में जिम को खोला जाएगा। प्रशंसकों के शोर पर उन्होंने कहा कि बरेली के लोगों का प्यार साफ नजर आ रहा है। यह प्यार कई बार खतरनाक भी हो जाता है। ऐसी स्थिति में बचकर भी रहना होता है। टाइगर ने बताया कि उनकी नई फिल्म बागी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हॉलीवुड की मशहूर सीरीज रैंबो का रीमेक भी इसी नाम से बनना शुरू होने वाला है। उसमें भी वो मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वार की सफलता के लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद कहा।


अभिनेता टाइगर श्रॉफ की एक झलक पाने को बेताब दिखे फैन
सुपर स्टॉर टाइगर श्राफ मुंबई से बरेली पहुंच गए हैं। टाइगर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। टाइगर डीडीपुरम में अपने जिम एमएमए मैट्रिक्स ट्रेनिंग एंड फिटनेस सेंटर की पहली फ्रेंचाइजी का उद्घाटन करने आए हैं। टाइगर के आने की जानकारी जैसे ही फैन को हुई तो उनकी भीड़ लग गई। हर कोई एक झलक पाने को बेताब दिखा। टाइगर ने इस दौरान पत्रकारों से वार्ता भी की। टाइगर के फैन अपने-अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी करते देखे गए। 13 अक्टूबर को एयर लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने के कारण जिम के उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित हो गया था। अब एक बार फिर टाइगर श्राफ अपनी बहन कृष्णा के साथ बरेली आए हैं। टाइगर की टीम मंगलवार शाम को ही बरेली पहुंच गई थी।


फैंस ने तैयार किये फ्लेक्स
टाइगर के पहली बार बरेली आने की खुशी में उनके फैंस ने तमाम फ्लेक्स तैयार किये हैं। फैन आतिश ने 18 फिट लम्बा फ्लेक्स तैयार कराया है।


रिपोर्टर:- कपिल यादव