डेढ़ माह पूर्व दिया था चोरी की घटना को अंजाम - आज फिर वारदात देने की फिराक में थे यह बदमाश - गिरफ्तार


पिरान कलियर:-  डेढ़ माह पूर्व हद्दीपुर अड्डे पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए चोरों में एक चोर को चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है।पिरान कलियर थाना पुलिस ने शनिवार को घटना का खुलासा कर चोर को सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीपुर अड्डे पर स्थित अश्वनी सैनी निवासी गुम्मावाला माजरी की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का रात्रि में ताला तोड़ कर दुकान से एक इन्वर्टर बैटरी एलईडी ओर 15000 रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गये थे पिरान कलियर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी थी।शनिवार को उक्त घटना का खुलासा करते हुए रुड़की सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने  बताया की एसआई नीरज मेहरा बेड़पुर चौक पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध को हद्दीपुर शराब के ठेके के समीप मोटर साइकल सहित चोरी की घटना को अंजाम दे वाले चोर को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अमजद पुत्र मंज़ूर हसन भाक रोड़ थाना बेहट जनपद सहारनपुर का निवासी होना बताया तलाशी लेने पर उसके पास से एक हथौड़ा लोहे की रॉड सहित आला नक़ाब बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त औज़ारों की मदद से अपने साथी दिलशाद पुत्र नाज़िम निवासी कुलड़ी खेड़ा थाना बिहारी गढ़ जनपद सहारनपुर के साथ मिलकर बन्द घरों व दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आज भी ऐसी ही घटना को अंजाम देने के लिए यहां आये था जहां वह अपने साथी दिलशाद का इंतज़ार कर रहा था। अमजद ने अपना जुर्म क़बूल करते हुए बताया की 6/8/2019 की रात्रि में एक दुकान का ताला तोड़ कर समान व नकदी चोरी करना स्वीकार किया है। 


घटना में चोरी हुए सामान को पुलिस ने आरोपी के जीजा ज़ाहिद पुत्र रशीद निवासी अलीपुर थाना फतेहपुर के घर से बरामद किया है। व घटना में चोरी हुआ इन्वर्टर व बैटरी अपने बुआ के लड़के दिलरोज़ पुत्र क़य्यूम निवासी दयालपुर सहारनपुर के घर से बरामद कराए गए सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया की यह लोग और भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इन लोगों के आपराधिक इतिहास ओर इनके द्वारा की गई अन्य घटनाओं की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है। अमजद के तीन साथी दिलशाद, दिलरोज़, फरमान फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया की इस घटना का खुलासा करने पर कलियर पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से ढाई हज़ार रुपये की नक़द राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर, एसआई एनके बचकोटी, एसआई अजय शाह, एसआई गिरीश चंद, एसआई नीरज मेहरा, एच सी पी अहसान अली, का. दिनेश चौहान, मनोज यादव, अरविंद तोमर, विनोद कुमार, भूपेंद्र, अशोक, सीआईयू रुड़की, महिपाल, मनीषा मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता