मेरठ:- दौराला सरधना मार्ग पर बुधवार देर रात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया पुलिस ने घायल बदमाश और उसके दो साथियों को बाइक सहित दबोच लिया जबकि उनके दो अन्य साथी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाशों ने हाल ही में दौराला सरधना मार्ग पर ₹300000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
एस दौराला धर्मेंद्र राठौर के अनुसार बुधवार देर रात मुखबिर द्वारा करीब 5 दिन पूर्व दौराला सरधना मार्ग पर दिल्ली निवासी मैली ठेकेदार समीर के दौराला निवासी मुंशी मुनव्वर से ₹300000 लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के दो बाइकों पर सवार होकर दौराला सरधना मार्ग पर किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में आने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने दौराला सरधना मार्ग पर मछ री गांव के सामने रोकने का प्रयास किया इस दौरान बदमाशों ने मछ री के रास्ते पर जंगल में बाइक दौड़ा दी पुलिस ने पीछा कर बदमाशों को घेर लिया। खुद को गिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सोनू निवासी सरधना घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित सरधना निवासी दो अन्य बदमाश समीर व सरताज को दबोच लिया जबकि दूसरी बाइक पर सवार साकिर उर्फ नाग निवासी सरधना सहित दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस मौके से बदमाशों को हिरासत में लेते हुए बाइक और तमंचे को कब्जे में लेकर थाने ले आई घायल बदमाश को पुलिस ने दौराला सीएससी में भर्ती कराया।
रिपोर्टर:- आकाश मलिक