दलालो का अड्डा बने एआरटीओ कार्यालय पर परिवहन अपर आयुक्त का छापा – कर्मचारियो में मचा हड़कंप


रुड़की:– दलालो का अड्डा बने ARTO कार्यालय पर देहरादून से आई परिवहन अपर आयुक्त सुनीता सिंह ने अपनी टीम के साथ छापा मारा है फिलहाल भी छापामारी की कार्यवाही चल रही है बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल की रिपोर्ट के बाद कि गई है टीम के कार्यालय पहुंचते ही दलालो और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया ज्यादातर दलाल मौके से फरार होने में सफल हो गए है जिनके बारे में टीम जानकारी जुटा रही है फिलहाल टीम कार्यालय के रजिस्टरों की जांच में जुटी हुई है।


बता दे की कुछ दिन पहले ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने ARTO कार्यालय पर छापा मारा था उन्होंने मौके से कई दलालो की जेब से लोगो के द्वारा बनवाये गए लाइसेंस और नगदी बरामद की थी और इसके अलावा कार्यालय के दस्तावेजों में भी भारी कमियां पाई थी जिसकी रिपोर्ट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने देहरादून मुख्यालय भेज दी थी बताया जा रहा है कि आज की कार्यवाही उसी रिपोर्ट के आधार पर की गई है जानकारी मिली है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के छापे के बाद भी कार्यालय की व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ था दलालो के द्वारा जैसे पहले कार्य किये जा रहे थे वैसे ही अभी भी चल रहे थे अभी मिली जानकारी के अनुसार रुड़की ARTO ज्योति प्रसाद मिश्रा से अभी भी पूछताछ चल रही है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता