दहेज की मांग को लेकर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश


इटावा:- थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत मसनाई गांव में एक महिला को उसके पति व ससुराली जनों द्वारा बीती रात्रि में मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई लेकिन महिला ने किसी तरह बड़ी मुश्किल से पीछे के दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगो द्वारा गंभीर अवस्था में महिला को बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने 100 नंबर पुलिस की दी, साथ ही महिला के मायके वालों को दी। 


पीड़ित महिला शिल्पी का विवाह विनय कुमार के साथ करीब 2 वर्ष पूर्व 2016 में हिंदू रीति रिवाज से तय किए गए दहेज को देकर की थी, तभी से पति व उसके परिवारीजन निरंतर दहेज मैं ₹200000 अतिरिक्त मांग करते हुए प्रताड़ित करते थे और आए दिन मारपीट करते थे। घायल महिला शिल्पी के अनुसार वह बीती रात्रि अपने कमरे में सो रही थी तभी उसका पति परिवार के 8 -10 लोगों के साथ कमरे में घुसा और महिला के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसे जलाने की कोशिश की लेकिन महिला ने कमरे के पीछे से भागकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। आग लगने से कमरे में रखा गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया। महिला को सीएससी बसरेहर भर्ती कराया गया। उसके मायके वालों ने आकर पति सहित 10 लोगों के खिलाफ थाना चौबिया में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है थाना चौबिया पुलिस जांच में जुटी।


रिपोर्टर:- नील कमल