छात्र छात्राओं ने दिखाए मुख्यमंत्री को काले झंडे – पुलिस ने दौड़ाया – हाईकोर्ट से भी ऊपर मानने का सरकार पर लगाया आरोप – जानिए पूरा मामला?


रुड़की:– नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रकट किया है छात्र छात्राओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार अपने आप को हाईकोर्ट से भी ऊपर मानती है इसीलिए हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नही करती है सभी छात्र छात्राए आयुष चिकित्सा से जुड़े बताए जा रहे है।


आज नेहरू स्टेडियम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में जनता पहुँची थी मुख्यमंत्री का भाषण अभी शुरू भी नही हुआ था कि कुछ छात्र छात्राए निजी लिबास में सभा के अंदर पहुंच गए कुछ देर के बाद छात्र छात्राओं ने सभा मे ही एक एक कर डॉक्टर की ड्रेस पहननी शुरू कर दी जिसे एक दरोगा ने देख लिया जिसके बाद पुलिस ने एक छात्र को बुलाकर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से काला कपड़ा बरामद हो गया जिसके बाद पुलिस ने सभी छात्र छात्राओं से बात करनी चाही लेकिन छात्र छात्राओं ने पुलिस से बात करने की जगह अपने कपड़ों में छिपाए काले झंडे निकालकर लहराना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सभा से बाहर निकलना शुरू कर दिया इस दौरान छात्र छात्राए मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे छात्र छात्राओं आरोप लगाया कि सरकार ने आयुष चिकित्सा की फीस 80 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख कर दी थी जिसके बाद छात्र हाईकोर्ट गए हाईकोर्ट ने फैसला छात्रों के हित मे सुनाते हुए सरकार के फीस बढ़ाने के फैसले पर रोक लगा दी थी छात्रों का आरोप है की सरकार ने अभी तक भी हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नही किया है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता