चेहल्लुम पर कस्वे में निकला ताजिओं का जुलूस, इमामबाड़ा में नियाज


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में त्याग और बलिदान का पर्व चेहल्लुम मुस्लिम समुदाय की ओर से श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर रविवार को नगर की ताजिएदारी की समृद्ध परंपरा के एक बार फिर दीदार हुए। सायं नगर में ढोल-तासों के साथ ताजिओं का जुलूस निकाला, इमामबाड़ा में नियाज हुई। देर रात करबला में ताजिओं को विधिवत दफन किया गया। इमाम हुसैन की शहादत पर चालीसवें के रूप में चेहल्लुम मनाया गया। अपनी पुरानी परम्परा के मुताबिक आसपास गाँव के ताजिये कस्वे के मुख्य मार्ग पर पहुँचे। जिसमें आसपास गाँवों एवं कस्वे के तमाम लोग शामिल रहें।इमाम हुसैन के अकीदतमंदो ने लंगर भी तकसीम किया गया। मुस्लिम श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक इबादत की और मो. हसन हुसैन के त्याग और बलिदान को याद किया गया। ढोल-तासों की मातमी धुनें गूंजती रहीं। देर सायं लोधीनगर चौराहे से ताजिओं का जुलूस शुरू हुआ। जुलूस इमामबाड़ा पहुंचने के बाद यहां नियाज हुई। रात ताजिओं को करबला में दफन किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी एवं चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र दल बल के साथ मुस्तैद रहे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव