चौ0 सुघर सिंह के हाउस लीडरों ने चलाया प्लास्टिक हटाओ अभियान


इटावा/जसवन्तनगर:- चौ0 सुघर सिंह इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्लास्टिक के प्रयोग को बंद कराने के लिए व्यक्ति-व्यक्ति तक पहुंचकर उन्हें समझाने की मुहिम चलायी। इसकी जानकारी कॉलेज की उपप्रधानाचार्य पूनम यादव ने देते हुए बताया कि कॉलेज में प्लास्टिक कर प्रयोग को रोकने को लेकर सभी हाउस लीडरों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी हाउस लीडरों ने यह प्रस्ताव रखा कि वे अपने अपने हाउस से एक टीम बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम करना चाहते है और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर उनके प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने के लिए प्रेरित करना चाहते है। कॉलेज प्रशासन से इसकी अनुमति मिलने के उपरांत सभी हाउस लीडरों ने अपनी एक टीम का गठन किया जिसके प्रत्येक सदस्य ने अपनी अपनी भागीदारी को पूर्ण करने का जिम्मा बहुत ही उत्साह और जिज्ञासु होकर उठाया। सभी हाउस के बच्चों ने चार्ट बनाकर, कागज के थैले बनाकर, कपड़े के थैले देकर, प्लास्टिक से नुकसान पर आधारित चित्र दिखाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।प्रत्येक हाउस के लीडरों और बच्चों ने अलग अलग रणनीति का प्रयोग करके यह कार्य पूर्ण किया। जहाँ एक ओर येलो हाउस के बच्चों ने घरेलू महिलाओं को जागरूक करने की रणनीति बनाई तो वही रेड हाउस के बच्चों ने कागज और कपड़े के थैलों को बांटकर लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की सलाह दी। ग्रीन हाउस कर बच्चों ने प्लास्टिक को कचड़े में न मिलाने की बात को अपनी मुहिम का हिस्सा बनाया और सूखा तथा गीले कचड़े को अलग क्यों रखे इसके बारे में जानकारी दी तो वही ब्लू हाउस ने बड़े बुजुर्गों को अपनी मुहिम का हिस्सा बनाया क्योंकि उनका मानना था कि घर के बुजुर्ग घर के मुखिया होते है यदि वे जागरूक हो गए तो वह अन्य सदस्यों को भी इसके बारे में समय समय पर टोकते रहेंगे और हमारी मुहिम सफल हो जाएगी। 


ग्रुप के प्रबंध निदेशक और जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने बच्चों के इस कार्य और सोच की सराहना की और कहा कि यदि छात्र/छात्राएं स्वयं आगे आकर इस तरह के प्रयास कर रहे है तो निश्चित रूप से हम जरूर सफल होंगे। उन्होंने सभी हाउस लीडरों अनामिका, मोहिनी, निशा शर्मा, नंदिनी, अवनीश, कुलदीप, असित, मोहित को इस कार्य के लिए बधाई दी और इसी तरह देश और समाज की उन्नति के लिए सोच रखते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर चारों हाउस का प्रतिनिधित्व विद्यालय के अध्यापक सूरज किरण, उपेंद्र सिंह, सुमित कुमार तथा शबनम सिफा कर हाथों में रहा। 


इस मौके पर प्रधानाचार्य विशुन दयाल, उपप्रधानाचार्य पूनम यादव और गौरव भदौरिया आदि उपस्तिथ रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक