चलती कार बनी आग का गोला


इटावा:- जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत NH2पर एक कार वनी आग का गोला, विवरण के अनुसार NH2 जमुना बाग के पास स्थित बाबू जगदीश कोल्ड स्टोर के सामने इटावा से आगरा की तरफ जा रही एक कार में अचानक से आग लग गई कार में यात्रा कर रहे लोगों को जब तक समझ में आया तो वो लोग अपनी जान बचाने के उद्देश्य से दरवाजे खोल कर बाहर निकल आये और कार से कुछ दूर जाकर खड़े होकर धूधू कर जलती हुई कार को आंखों से देखते रहे कुछ देर में वहाँ पर ग्रामीणों ने जलती हुई कार देखी तो उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया कुछ समय के अन्तराल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची और जलती हुई कार की आग पर काबू पाया और कुछ समय के लिये जाम जैसी वनी स्थित के ट्रैफिक को चालू कराया जसवंतनगर के आगरा मार्ग पर स्थित बाबू जगदीश सिंह कोल्डस्टोरेज समीप एक कार में आग लग गई। कार से उठती लपटों को देख सड़क पर यातायात भी एक घंटे तक प्रभावित रहा।


कार स्वामी इटावा निवासी अजय कुमार ने बताया कि वे अपनी कबेता कार से आगरा जा रहे थे अचानक उसी दौरान बोनट से तारो के जलने की बदबू लगी तो गाड़ी रोकी। तब तक कार में आग लग गई। हम कार सवारों ने कूद कर जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची धरवार चौकी पुलिस ने अग्निशमन विभाग को फोन किया। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई। इससे पहले कार पूरी तरह राख हो चुकी थी। जिस वक्त कार में आग लगी। उस वक़्त चालक अजय कुमार और उसके बेटे को जानकारी नही थी। बोनट के निचले हिस्से में आग फैल रही थी। जैसे ही कार रोक कर वे दोनों बाहर निकले, कार धू धू कर जलने लगी।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक