चैकिंग में दरोगा ने वृद्ध महिला को पकड़ा, लोग बोले पुलिस तुझे सलाम


इटावा:- जसवंतनगर की पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। नगर के हाइवे चौराहे पर जब पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी तो निर्दयी समझी जाने वाली खाकी वर्दी में पुलिस महकमे में पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार की नजर एक 75 वर्षीय बीमार महिला जो हाथो में मामूली दवाइयां लिए लाठी का सहारा लेकर लड़खड़ाती हुई सड़क पार कर रही वृद्ध महिला पर पड़ी तो उन्होंने सब कुछ छोड़कर दौड़े और उक्त बुजुर्ग महिला का सहारा बनकर अपनी कुर्सी पर बैठाया और पानी, जूस पिलाया। जब बीमार वृद्ध महिला को आराम मिलने पर एक टैक्सी किराये पर बुलाकर बुढ़िया को घर भेजने से पहले पुलिस ललित ने अपने पर्स से अच्छा इलाज के लिए कुछ नगदी भी दी तो देखने वालों के आंसू झलकने के साथ साथ सब का दिल झकझोर दिया इतना ही नही उक्त बीमार वृद्ध महिला ने ललित व पुलिस टीम को बार-बार बेशकीमती दुलार के बाद अमूल्य दुआए दी। इस बुजुर्ग महिला की मदद कर पुलिस ने अपने मानवीय दायित्यों का बखूबी निवर्हन किया है। पुलिस की दरियादिली की लोग तारीफ कर रहे हैं।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक