इटावा/जसवंतनगर:- दो दिन ने बारिश से बिजली के खंभे गिरने से दर्जनों गांव- अंधेरे में डूबे हुए हैं। विभाग की लेटलतीफी से गांव सहित मजरों के विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है।
क्षेत्र के ग्राम रायनगर से शाहजाहांपुर फीडर को जाने वाली 33 केवीए की मैन पावर सप्लाई लाइन गुजरी हैं जिसके ग्राम परसौआ समीप स्थित तीन पोल बारिश का पानी भर जाने के कारण मंगलवार सुबह भोर होने से पहले धरासाई हो गए और उक्त फीडर की सप्लाई बंद हो गई। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पूरे दिन में दुरुस्ती कार्य शुरू नहीं हुआ है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम तक बिजली चालू होने की संभावना है। शाहजहांपुर फीडर विद्युत पोल टूटने से करीब 30 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई हैं। गांव के लोग अंधेरे में रात गुजार रहे है।
विद्युत आपूर्ति बंद होने से लोगों के लिए पेयजल संकट गहरा गया है। दूसरी ओर विद्युत कटौती से लोगों का घरों में बैठना मुश्किल हो रहा है। विभागीय लापरवाही के चलते क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमराकर चौपट हो गई है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक