भिटौरा बीएसएनल एक्सचेंज पर तीन लाख का बिजली बिल बकाया, 15 दिन से नेटवर्क ठप, बैंक कर्मचारियो की हिटलर शाही से जनता परेशान


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में भारत संचार निगम(बीएसएनएल) पर करीब करोड़ो रुपये का बिजली बिल बकाया है। लोकसभा चुनाव के दौरान पॉवर कॉरपोरेशन ने बकाया होने पर भी कनेक्शन नहीं काटने के निर्देश दे दिए थे, लेकिन इसके बावजूद बिल जमा नहीं कराए गए। अफसर कागजों पर बजट मांगते रहे, उधर पॉवर कॉरपोरेशन ने कस्वे के भिटौरा एक्सचेंज का कनेक्शन काटकर सप्लाई गुल कर दी। गुरुवार दोपहर में बीएसएफ अफसरों ने बीएसएनएल अफसरों से संपर्क किया और अवगत कराया कि संचार सिस्टम ठप होने का मामला गृह मंत्रालय तक पहुंच गया है, तब अफरातफरी मच गई। बीएसएनएल ने सात माह से करीब तीन लाख रुपये का बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया तब भिटौरा एक्सचेंज का कनेक्शन 29 सितंबर को काट दिया गया।बिजली कनेक्शन कटने से कस्वे भर में बीएसएनएल संचार व्यवस्था चरमराने लगी है। भिटौरा एक्स सी एन से बीएसएफ कस्बे की सभी बैंके व जनता के मोबाइल नेटवर्क जुड़े हुए हैं। बीएसएफ भिटौरा से मेजर जेपी शर्मा आदि गुरुवार दोपहर बीएसएनएल कार्यालय पहुंचे, वहां जीएम नहीं मिले तो डीजीएम एके सक्सेना से मुलाकात कर समस्या बताई। उन्होंने हाथ खड़े किए तो मेजर ने बताया कि बीएसएफ की संचार व्यवस्था ठप होने की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दे दी गई है, इससे बीएसएनएल अफसर सकते में आ गए। अफसरों ने तुरंत सीजीएम कार्यालय से मदद मांगी लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। सभी प्रमुख उपभोक्ताओं के अलावा बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित होने लगीं हैं। इसी प्रकार कई दिनो की छुट्टी के बाद बैंक का खुलना न खुलना बराबर ही है। 15 दिन से हालात बद से बदतर बने हुए है। सबसे ज्यादा परेशानी कारोबारियो की है क्योंकि अब तो सभी कारोबार बैंक के ही सहारे ही है। हालात यह है कि यहाँ के लोग बैंक के चक्कर लगाते लगाते परेशान है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला ही नहीं है। बैंक के जिम्मेदार एक ही बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है कि कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण काम नहीं हो पा रहा है। अब इसका कोई समाधान निकलता है या नहीं या फिर जनता इसी तरह से परेशान रहेगी।


बिजली बिल का भुगतान नहीं होने से कस्वे के एक्सचेंज और टॉवरों के कनेक्शन कट गए हैं, इससे बीएसएफ, कुछ बैंकों आदि का नेटवर्क प्रभावित हो गया है। सर्किल सीजीएम से बजट मांगा है, मिलते ही बिल जमा होंगे - एके सक्सेना, डीजीएम


रिपोर्टर:- कपिल यादव