भयमुक्त व्यापार करने के लिए व्यापारियों को एकत्र होना पड़ेगा - श्याम बिहारी मिश्र


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में कस्वे के हरि बैंकट हॉल के प्रांगण में शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का क्षेत्रीय व्यापारिक सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर के अध्यक्ष हरीश कातिब व युवा व्यापारी जीतू गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र ने युवा व्यापारी जीतू गुप्ता को माला पहनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बधाई दी। साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व सांसद और संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता रहे। नगर के व्यापारियों ने बाहर से आये अतिथियों का ढोल नगाड़े बजाकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। मंच से प्रदेश महामंत्री ने बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार की नीति व्यापारियों के हित में नही है  एफडीआइ, इंकम टैक्स और किसी प्रकार के नियम लगा कर यह सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सभी व्यापारी टैक्स देते है। सरकार का खजाना भरते इसलिये सबसे जायदा सम्मान व्यापारी को मिलना चाहिए। वीवीआईपी दर्जा व्यापारी को मिलना चाहिये। इसलिए हम सभी व्यापारी एकजुट होकर काम करें और ईमानदारी के साथ काम करें तो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता। कभी किसी से उलझे नही संयम से काम करें। ईमानदारी से काम करें मिलावट खोरी न करें।कम न तोले तो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता।हर व्यापारी हमारा व्यापारी है मोची से पान की दुकान बाला तक, ठेले बाला हमारा व्यापारी है। हमारा संगठन सभी को साथ लेकर चलता है। नगर के अध्यक्ष हरीश गंगवार कातिब ने कहा कि नगर के व्यापारियों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। यह मेरा आपसे वादा है। पूर्व सांसद व प्रांतीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र ने कहा कि अट्ठारह प्रकार के इंस्पेक्टर अपने उल्टे-सीधे कानून और नियमों से देश के व्यापारियों को परेशान करते हैं। इसका खात्मा होना चाहिए। भयमुक्त व्यापार करने के लिए देश भर के व्यापारियों को एकत्र होकर संगठन को मजबूत करना होगा। तभी व्यापारिक उत्पीड़न पर अंकुश लगाया जा सकता है। अंत में नगर के अध्यक्ष व जीतू गुप्ता ने सम्मेलन में आए व्यापारियों का आभार व्यक्त किया और साथ ही सह भोज भी कराया। नगर के अध्यक्ष ने सभी पत्रकार साथियों का शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।व्यापारियों के सम्मेलन में जिला प्रभारी विपिन गुप्ता महानगर से सुहानी जी, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार,सुधीर पोरवाल, राजीव गुप्ता, शेरगढ़ नगर अध्यक्ष अंकुश गुप्ता, ओमेंद्र चौहान, बंटी मौर्य, निजामुद्दीन, सरवतउल्ला खान, सुरेंद्र गंगवार, पप्पू मोर्य, नरेश चंद्र, मंगल सेन, मोहन लाल साहू, सईद मंसूरी, सुमन गुप्ता, जीतू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ब्यापारी उपस्थित थे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव