बरेली:- भारतीय जनता युवा मोर्चा बरेली महानगर की टीम को एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर महानगर में किए गए कार्य(वर्ष एक कार्य अनेक)10 हजार युवायो को मोदी की योजनाओं से अवगत कराया व जोडने के लिए अभियान चलाया।यंग वोटर्स अभियान, सदस्यता अभियान, युवा संसद, कमल यूथ फेस्टिवल, महानगर भाजयूमो ने स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया मुद्रा लोन जैसी योजनाओं मे लाभ दिलाने के लिए कार्यक्रम किए। इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे भाजयूमो करता रहेगा और युवाओ को रोजगार की और बढायगा। आनलाइन आफलाइन कार्यक्रम किए नेशन विद नमो युवा आईकान नेटर्वक, कैम्पस ऐम्बस्डर बैठक मे महानगर अध्यक्ष डा कुलमोहन अरोडा, अधीर सक्सेना, गौरव गुप्ता, पूर्णेश मिश्रा, संजीव सिंह, मुकेश वर्मा, रजत वर्मा, निखिल राजपूत, धर्मेन्द्र, मूनेन्द्र मिश्रा।मीडिया प्रभारी ललित मोहन मल्होत्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- कपिल यादव