भाजपा की जनविरोधी गलत नितियो को लेकर समाजबादी पार्टी ने तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया


इटावा/जसवंतनगर:- भाजपा की जनविरोधी गलत नितियो को लेकर समाजबादी पार्टी ने तहसील स्तर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के निर्देशन में धरना प्रदर्शन आयोजित किया इस अवसर पर उन्होने कहा भाजपा की सरकार से आम आदमी त्रस्त है विद्युत का कोई समय निश्चित नही है कव आयेगी या कव जायेगी जगह जगह सरकारी कार्यालयो में घूस खोरी मची हुई है और पुलिस विभाग में तो निर्दोश लोगो को फसाया जा रहा है और अवैध बसूली की जाती है।


उन्होने कहा कि सपा सरकार ने गरीबो के लिए अनेक योजनाए थी उन्हे अव खत्म कर दिया गया है गौवंशो से किसान परेशान है रात रात भर जागना पडता है खेती चौपट हो रही है गौवंशो के लिए जो गौशालाए बनाई गई है न के बराबर है गौवंश सडको पर घूम रहे हे उन्होने कहा कि भाजपा सरकार से सव पीडित है आना बाला समय समाजवादी पार्टी का होगा कार्यकर्ता अभी से अपने क्षेत्रो मे जाकर सपा की नीतियो को जनज न तक पहुॅचाए इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह को ज्ञापन सौपा उपस्थित कार्यकर्ताओ में विधान सभा अध्यक्ष विद्याराम यादव, अर्चना मुदगल, प्रमोद यादव, भुजबीर यादव, अनुरूद्व यादव, सुनील कुमार, सनी यादव, गीता यादव, मुन्ना यादव, नसीम सिददगी, बल्लू यादव, रवि यादव, जादौ सिंह, लक्ष्मीकांत चोरसिया, रामकुमार, मुलायम सिंह, आदि थे। इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बच्ची लाल यादव ने की।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक