बीटीगंज रामलीला::राम ने लंका पर चढ़ाई के लिए की सेतु स्थापना-पुराने कलाकरों और समर्पण के सदस्यों को किया सम्मानित


रूड़की:- श्री रामलीला समिति बीटीगंज की ओर से आयोजित रामलीला के मंच पर शनिवार को राम सेतु की स्थापना के दौरान रावण और विभीषण संवाद का सफल मंचन किया गया। रामलीला में पहुंचे दर्शकों ने रामलीला में दिल्ली आये स्टाररुट इवेंट् रंगमंच के कलाकारों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला के पुराने कलाकारों व रामलीला में सहयोग देने वाले सामाजिक संस्था समर्पण के सभी सदस्यों व अतिथि सुरेश वर्मा, भानु वर्मा, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, प्रदोष सिंगल प्रदुमन पोसवाल, अजय सिंघल, डॉ नीरज जैन, बुलचंद गोयल, अमन गोयल, नितिन गोयल, अनिल सिंघल, विकास बंसल, संजय कश्यप, अरविंद कश्यप, अजय दिगंबर जैन को सम्मानित किया गया। शनिवार रात हुई राम लीला में विभीषण-रावण संवाद हुआ। इस संवाद के मंचन को दर्शकों ने सराहा। विभीषण को रावण ने लंका से निकाल दिया। विभीषण का प्रभु राम की शरण में जाना जैसे प्रसंगों का कलाकारों ने बेहतरीन मंचन किया। इसके पश्चात सेतुबंध रामेश्वरम की लीला प्रारंभ हुई। श्रीराम शिवलिंग की स्थापना करके भगवान शिव की आराधना कर नल-नील व वानर सेना के सहयोग से श्रीराम के जयकारे के साथ समुद्र में सेतु बांध निर्माण कर और लंका की ओर प्रस्थान के मंचन पर जमकर तालियां बजी। मन्दोदरी और रावण को समझाने के प्रयास के सफल मंचन की भी दर्शकों ने सराहना की। इस अवसर समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, राकेश गर्ग, रजनीश गुप्ता, पीयूष जैन, विशाल गुप्ता, प्रदीप जैन, नवनीत गर्ग, साहिल सैनी, सुमित चौहान, गौरव मेहंदीरत्ता, हर्षित गुप्ता सहित काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उपस्थित रही।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता