बंद पड़े हैं नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे


रायबरेली:- नगर लालगंज में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। जिसका फायदा चोर व शोहदे उठाने में लगे हैं। आए दिन नगर में साइकिले व बाइके चोरी हो रही है। उल्लेखनीय है कि नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैसवारा विकास समिति लालगंज अध्यक्ष मुकेश सिंह ने नगर के गांधी चौराहा, करूणा बाजार चौराहा, बेहटा चौराहा, वीरापासी चौक, बाईपास तिराहा, रेलवे स्टेशन, रामलीला मैदान मोड़, सीएचसी के सामने, निकट एसबीआई आदि चालीस स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। बीती 4 जुलाई 2016 को तत्कालीन जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं पुलिस अधीक्षक हरिनारायण सिंह की मौजूदगी में कोतवाली परिसर लालगंज में आयोजित भव्य समारोह के दौरान इन सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया गया। लालगंज नगर के तीसरी नजर की निगहबानी में आने के बाद इसे नागरिक सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा था। शुरूआती दौर में इसका लाभ भी मिला। कई मामलों में सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस असली अपराधी तक पहुंच सकी। लेकिन वर्तमान समय में सभी सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। कैमरे बंद होने के बाद से करूणा बाजार चौराहे के निकट स्थित नारायण मैरिज लान एवं सुभाष पैलेस, बेहटा चौराहे के निकट स्थित जीवनदीप मैरिज लान के सामने से कई बाइकें चोरी होने के साथ ही वीरापासी चौक के निकट स्थित एक सर्राफे की दुकान में चोरी की घटना को चोर अंजाम दे चुके हैं। नगर से साइकिलें गायब हो जाना तो अब आम बात हो चुकी है।यदि प्रमुख स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे सही हों तो चोरों को पकड़ने में पुलिस को आसानी हो सकती है लेकिन इन बंद पड़े कैमरों की तरफ किसी का ध्यान नही है।कैमरे लगने के बाद तेज रफ्तार बाइकर्स व शोहदो में भी प्रमुख मार्गां पर लगाम लगी थी। लेकिन अब वह भी बेखौफ होकर सक्रिय हैं।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी