बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ी टैम्पों में लदी गाय-गौकशी को ले जाने का आरोप-टैम्पों चालक मौके से भागा


पिरान कलियर:- इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव से दो गाय को एक छोटे हाथी में लादकर लेकर जाने की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने टेम्पो और उसमें लदी गाय को पकड़ लिया और ईमली खेडा चौकी में लाकर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने पकड़ी गई गाय को पालन के लिए बजरंगदल के कार्यकर्ता के सपुर्द्ध कर दिया हैं।


बंजरदल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि दो गाय सोहलपुर गांव से मेहवड नागल को होकर कलियर ले जाई जा रही हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने छोटे हाथी को दोनो गायों सहित पकड़ लिया। चालक गायों ओर छोटे हाथी को छोड़कर फरार हो गया।कपिल सैनी, नवीन सैनी, अभिषेक सैनी, अंकित, राहुल, हिमान्शु, सौरभ, छोटा, अरूण, अन्कुश, आकाश, निखिल, नीहाल, नीरज सहित सैकडो कार्यकर्ताओं ने गौवंश से लदे छोटे हाथी को इमली चौकी पुलिस को सौप कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। और गायों को स्वयं पालन पोषण का निर्णय लिया। जिसकी देखरेख शिवप्रसाद त्यागी करगें।थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर ने बताया की हिन्दूसंगठनों के कार्येताओ ने एक छोटा हाथी में दो गाय को पकड़ा हैं जिनको अभी गौशाला में भेज दिया गया हैं और मामले की जांच की जा रही हैं। इस दौरान अभिषेक सैनी, अर्जुन सैनी, शिवप्रसाद त्यागी, कपिल सैनी, नवीन सैनी, हिमांशु, निखिल, नीरज आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता