बाल्मीक समाज द्वारा महर्षि बाल्मीकि जंयती के उपलक्ष में, भव्य शोभा यात्रा निकाली


इटावा:- जसवंतनगर कस्वे के बस स्टेन्ड के समीप से बाल्मीक समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि जंयती के उपलक्ष में सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी।


शोभायात्रा यात्रा का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने फीता व चेयरमेन नगर पालिका परिषद जसवंतनगर सुनील कुमार तथा अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने प्रथम आरती उतारकर किया। शोभायात्रा में अधिक आकर्षक झांकियां शामिल थी।


इस शोभायात्रा में स्कूली बच्चों को विभिन्न रूपों में सजाकर वाहनों में बैठाया गया। महर्षि व लवकुश की झांकी सबसे सुंदर झांकी को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। शोभा यात्रा में आगे- आगे बैंड बाजे वाले भक्ति धुनें बजा रहे थे उनके पीछे श्रद्धालु भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा का कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत से स्वागत किया।


कार्यक्रम में बाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यह शोभायात्रा बस स्टेन्ड से प्रारम्भ हुई सदर बाजार होती हुई बडा चौराहा , कटरा पुख्ता, महलई टोला, फक्कडपुरा होती हुई बिलेयामठ पर पहुॅची जहा से यह शोभायात्रा कटरा विल्लोचियान, जेन मोहल्ला, होती हुई कैला गमा देवी पहुॅचकर समाप्त हो गई इस शोभायात्रा के लिए नगर पालिका परिषद के सफाई इंसपेक्टर राधारमण द्वारा कस्वे मे चूना आदि डालकर व्यवस्था की गई इस अवसर पर पूर्व सभासद ऋषिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि धन्य है बह बालमीक समाज जो रामायण के रचेता महर्ष बाल्मीक जी की जयंती मनाते हे संयोजक रामबाबू पूर्व सभासद ने सभी का आभार व्यक्त किया बताते है कि बाल्मीक जयंती के दिन बालमीक समाज में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गइ्र थी जिसके चलते यह शोभायात्रा सोमवार को निकाली गई इस अवसर पर नेकसे लाल, मुन्ना लाल, रामसिया, सतीश कुमार, योगेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र, राहुल कुमार, बंगाली, सुबोध कुमार, तथा मुन्नालाल फौजी मौजूद रहे। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक