बाल एवं महिला कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी स्वच्छता की सीख


रुड़की:- गांधी जयंती के अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता की सीख जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से “रंगमंच” के बाल एवं महिला कलाकारों द्वारा “नुक्कड़ नाटक” की शानदार प्रस्तुति चंद्रशेखर चौक के समीप की गई। “पर्यावरण बचाओ” का नारा लेकर बच्चों ने 6 छोटी-छोटी नाटिका पेश की गई,जिसमें 23 बच्चे एवं सात बड़े कलाकारों की प्रतिभागिता रही। पर्यावरण के प्रति सजगता एवं जागरूकता बनाना रंगमंच के कलाकारों का उद्देश्य रहा। सरूनिका के कुशल निर्देशन में सभी ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भाट तथा समाज सेवी बोलो गोयल ने नाट्य कला की प्रस्तुति करने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभी ने पर्यावरण को बचाने एवं उसकी सुरक्षा की शपथ ली।


इस अवसर पर निधि जैन, लक्ष्मी, रीना अग्रवाल, निधि गोयल, आंचल, अतुल, वीरेंद्र, अतिशय, आरव, अलीशा, हारिका, वंशिका, आरूष, योशिता, कबीर, प्रत्यक्ष, अनुष्का, सान्या, कोमल,नव्या, श्रेयांश, खुशी, बानी, केशव, बबलीन, राधिका, तेजस तथा ओजस आदि बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ रुड़की के लोगों के समक्ष “नुक्कड़ नाटक” प्रस्तुत किया।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता