अनुबिस आई टी आई में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन


बरेली/मीरगंज:- अनुबिस आईटीआई मीरगंज बरेली में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे 2016-18 के प्रशिक्षार्थीओ को मैडल तथा  प्रमाण पत्र वितरित किये गए, मुख्य अतिथि धामपुर शुगर मिल के एच आर हेड राजन दीक्षित रहे, विशिष्ट अतिथि राजवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई फरीदपुर बरेली, एबं ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता, अनुबिस डिग्री कॉलेज प्राचार्य डा० नागेश्वर प्रसाद शुक्ल द्वारा प्रशिक्षार्थीओ का मार्गदर्शन किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की योजनाओ पर प्रकाश डाला, चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने कहा की स्टूडेंट्स अपनी कौशलता का परिचय देते हुए हर जगह अपनी उपयोगिता को दर्शाये, सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स अपने को समय के साथ साथ बदले और अपने फील्ड में निपुण हो ताकि आने वाले समय में उन्हें अच्छी  नौकरिया मिल सके, ट्रस्टी जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि आज का स्टूडेंट्स अपनी कौशलता के चलते हर जगह अपनी पहचान बना रहा है, अनुबिस आईटीआई के स्टूडेंट्स सरकारी और अर्धसरकारी प्रतिस्थानो में अपनी योगिता का परिचय बखूबी दे रहे है, तथा संस्था का नाम रोशन कर रहे है, इस अवसर पे आईटीआई प्रधानाचार्य इंजीनियर  शरद सक्सेना ने कहा कि स्टूडेंट्स ने अपनी कौशलता से संस्थान का नाम हर जगह ऊँचा किया है, उन्होंने स्टूडेंट्स को शुभकामनाये दी, कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी गयाराम ,शशांक  पुरी,राजपाल, दीपक, हुमाना आजमी, कु० लुक्मी, कु० रक्तिमा गंगवार, अरविन्द सुमन, आदि ने विशेष योगदान दिया, कार्यक्रम का बेहतरीन  तरीके से संचालन डा प्रीती मेहरोत्रा द्वारा किया गया।

रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा