अंबेडकर का चित्र फाड़ने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भड़का दलित समाज-किया प्रदर्शन


पिरान कलियर:- इमलीखेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज में भीम राव अंबडेकर का चित्र फाड़ने एवं दलित युवक से मारपीट एवं गाली गलौज के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है और जांच को प्रभावित कर रही है।


कलियर के समीप इमलीखेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र गुलाब सिंह के पिता ने चौकी में तहरीर देकर बताया था कि गुलाब सिह के साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने अम्बेडकर का चित्र फाड़ दिया था।विरोध करने पर उन्होंने गुलाब के साथ मारपीट की थी। पीड़ित गुलाब सिंह के पिता नीरज की तहरीर पर अमन पाल, ऋतिक पाल, विपिन पाल, विवेक पाल, हिमांशु पाल, मोहित पाल, निवासीगण इमलीखेड़ा के ख़िलाफ़ एससी एसटी एक्ट में मुदकमा दर्ज किया था। अब तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नही की है। आरोपियों की गिरफ्तारी ने होने पर गुस्साए दलित समाज के लोगो ने ईमली खेडा गांव में रविदास मंदिर पर इकट्ठा होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लाया है एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है और पुलिस अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई हैं और जांच को प्रभावित कर रही हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नेत्रपाल सिह अठवाल प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस, नकलीराम राम ऐडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस, शुखपाल सिह जयसवाल, सीताराम अम्बेडकर, राजू बर्मन, बीडी कर्णवाल एडवोकेट, आदेश प्रधान मेहवदखुर्द उर्फ नागल, महेंद्र, नरेश, सुलेख, गौतम, अजब, विकास, शकुंतला, सरेशो, बालेश, कविता, सैला, बलदेई, सेलावती, बबली, भूरी, सितो, निर्मल, बोती, मेमो, संगीता, सुमन, मौसम, पारुल, राजबीरी, शोभाराम गौतम, मेनपाल, जितेंद्र, किरतपाल, नरेश, सचिन, सुरेश, जसमत, चन्द्र किरण, मनोज कुमार, पंकज कुमार, शुभम, योगेश, विकास, अभिषेक, राजू, ज्ञानेंद्र, बाल किशोर, घनश्याम, तिलकराज, कृष्ण कुमार, आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता