आदर्श शिवाजी नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में दसवें और अंतिम दिवस की रामलीला का समापन हुआ


अयोध्या में चारों तरफ जश्न का माहौल है प्रभु राम के वहां पहुंचते ही उनका राज्याभिषेक होता है।


रुड़की:- आदर्श शिवाजी नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रभु राम की लीला के दसवें और अंतिम दिवस की लीला का उद्घाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष लंढौरा जितेंद्र पुंडीर, मंजू रावत, सतीश नेगी, रामलीला समिति के पदाधिकारी धर्मानंद भट्ट, शिवचरण बिंजोला, त्रिलोक सिंह रावत, महिला मंडली संतोषी राणा, देवेशवरी गुसाईं, रामेशवरी पवार, लक्ष्मी जखवाल, गायत्री बुगला, गणेश जी की आरती के साथ राम लीला शुरू की।


आज की लीला की प्रमुख दृश्य में लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध होता है इसमें मेघनाथ का  वध होता  है। सती सुलोचना प्रभु राम से अपने पति का कटा हुआ सर लेने जाती हैं और उसी के साथ सती हो जाती हैं कुंभकरण का वध किया जाता है अंत में राम रावण का जोरदार युद्ध होता है लेकिन राम के सही अथक प्रयासों के बावजूद राम रावण का वध नहीं कर सकते इस पर राम विभीषण  से इसका कारण पूछते हैं विभीषण कहते हैं यह रावण की नाभि में अमृत है और जब तक अमृत नहीं सुखाया जाता तब तक रावण का मारा जाना असंभव है यह सुनकर राम रावण की नारभि पर बाणों की बौछार करते हैं और ज्ञानी रावण धरा साही हो जाता है राम-लक्ष्मण से कहते हैं कि रावण दुनिया में सबसे ज्ञानी हैं आप उससे कुछ शिक्षा लेकर आए लक्ष्मण रावण के पास जाते हैं रावण ने शिक्षा देते हैं कभी भी भाई का तिरस्कार नहीं करना  चाहिए और स्त्री पर बुरी नजर नहीं रखनी चाहिए। किसी भी बात किए नहीं करना चाहिए किसी के साथ रावन अपने प्राण त्याग देते हैं चारों तरफ राम की जय कारे का नजारा दिखाई देता है राम सीता को वापस अयोध्या लाने से पहले उस की अग्नि परीक्षा लेते हैं जिसमें वह सफल रहती हैं राम सीता को गले लगा लेते हैं और तुरंत अयोध्या के लिए चल पड़ते हैं। प्रभु राम पूरे नगर में भ्रमण करते हुए अयोध्या की तरफ चलते हैं अयोध्या में चारों तरफ जश्न का माहौल है प्रभु राम के वहां पहुंचते ही उनका राज्याभिषेक होता है और इसी के साथ अंतिम दिवस की रामलीला का समापन हो जाता है  इस अवसर पर गौर सिंह भंडारी, जगमोहन सिंह रावत, पुष्कर सिंह तोमर, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, विजय सिंह पवार, शिवचरण बिंजोला, धर्म सिंह भंडारी परेशवर प्रसाद लखेडा, राजेंद्र सिंह रावत, ज्ञान सिंह बिष्ट बालम सिंह नेगी राजेंद्र सिंह पवार जयवीर सिंह रावत हीरा सिंह गुसाईं महावीर प्रसाद डोभाल बच्चे राम रंजीत सिंह रावत विनोद ककत्वान, जय सिंह नेगी सतीश कुकरेती रोहित रावत मोहित रावत मोहित नेगी आदि राम भक्त थे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता